All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 15 सितंबर 2025 को अन्वष्टका पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
किन संस्थानों में रहेगा अवकाश :-
- सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालय
- शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल और कॉलेज
- विभिन्न सरकारी विभागों के दफ्तर
किन सेवाओं पर लागू नहीं होगा अवकाश :-
- बैंक
- कोषागार
- आवश्यक सेवाएं
डीएम के आदेश के अनुसार :-
यह अवकाश केवल जिला स्तरीय होगा और इसे शासन स्तर पर सामान्य छुट्टियों की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाएगा। यानी यह छुट्टी सिर्फ अल्मोड़ा जिले में ही लागू होगी।