All India tv news। उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग जिले की शेखा मेहरा ने कबड्डी में इतिहास रच दिया है। शेखा मेहरा ने नेटजीआईएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स) से कबड्डी में कोचिंग की डिग्री हासिल कर उत्तराखंड की पहली महिला NIS कोच बनने का गौरव प्राप्त किया है।
शेखा मेहरा ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, "यदि मन में लक्ष्य स्पष्ट और मेहनत सच्ची हो, तो पहाड़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहतीं।" उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी और बीपीएड की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की है।
शेखा मेहरा की इस उपलब्धि से न केवल रुद्रप्रयाग जिले, बल्कि पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ा है। वह वर्तमान में हरिद्वार में उत्तराखंड महिला टीम को ट्रेनिंग दे रही हैं।

