गोल्ड मेडलिस्ट विक्रम रावत को पतंजलि विश्वविद्यालय में मिली PhD की उपाधि।




All India tv news। उत्तराखंड के प्रतिभाशाली योगाचार्य गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विक्रम सिंह रावत को पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्होंने योग विज्ञान विषय में अपनी पीएच.डी. पूरी की है और अपने शोध कार्य के लिए उन्हें स्वर्ण पदक भी प्राप्त हुआ है।

शोध का विषय था "Enhancing the Quality of Life of Ageing Elders Through Yoga Practices"। 

डॉ. विक्रम सिंह रावत ने अपने शोध कार्य को प्रोफेसर पारन गौड़ा के निर्देशन में पूरा किया है। उनका शोध बुजुर्गों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए योग के महत्व पर केंद्रित था।


विक्रम रावत की उपलब्धियाँ :-

डॉ. विक्रम सिंह रावत ने अपनी शिक्षा के दौरान कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं :

- यूजीसी नेट परीक्षा : उन्होंने लगातार 14 बार यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें पांच बार उन्होंने जेआरएफ की कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

- स्वर्ण पदक : उन्हें विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।

- मनोविज्ञान विषय में यूनिवर्सिटी टॉपर : वह मनोविज्ञान विषय में यूनिवर्सिटी टॉपर रह चुके हैं।

डॉ. विक्रम सिंह रावत की इस उपलब्धि से उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है और अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिली है। 


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।