अल्मोड़ा के लाल रोहित पंत बने असिस्टेंट कमांडेंट, UPSC CISF परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल कर बढ़ाया मान।

 

 


All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित पंत ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरी (3) रैंक हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी इस प्रतिष्ठित उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

कठिन प्रतिस्पर्धा और हजारों अभ्यर्थियों के बीच रोहित ने अपनी अटूट मेहनत, लगन और निरंतर तैयारी के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। असिस्टेंट कमांडर बनकर उन्होंने न केवल अपने परिवार का, बल्कि अपने स्कूल और पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

रोहित के पिता श्री प्रकाश पंत विद्या भारती से संभाग निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, और उनकी मां जानकी पंत सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर से अवकाश प्राप्त शिक्षिका हैं। रोहित के बड़े भाई मयंक पंत वर्तमान में गेल (GAIL - गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

रोहित की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर, अल्मोड़ा से हुई। उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, अल्मोड़ा से और इंटरमीडिएट की पढ़ाई अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा से पूरी की। रोहित ने कक्षा 10 में 75% और इंटरमीडिएट में 83% अंक प्राप्त किए थे।

इंटरमीडिएट के बाद, रोहित ने डीआईटी (DIT University) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके तुरंत बाद, वे UPSC की तैयारी में पूरी तरह जुट गए। अपने कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ संकल्प के बल पर, उन्होंने आखिरकार यह बड़ी सफलता हासिल कर ली।