All India tv news। हरिद्वार। लक्सर कोतवाली के अंतर्गत बसेड़ी गांव के सहायक अध्यापक जय कुमार को ठगो ने अपने चंगुल में फंसा लिया।
जय कुमार ने लक्सर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि उसके पास निर्वाचन आयोग के कर्मचारी के नाम से फोन आया,फोन के माध्यम से एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा गया । एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद पासवर्ड और OTP मांगा गया ,जैसे ही शिकायतकर्ता ने पासवर्ड और OTP बताया तो उसके अकाउंट से 25000रुपए निकालने का मैसेज आया। इसके बाद सहायक अध्यापक ने जिस मोबाइल नंबर से पहले कॉल आई थी उसी मोबाइल नम्बर पर कॉल की तो उसका स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।