All india tv news। उत्तराखण्ड राज्य में शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग में बेरोजगारों के लिए हजारों पदों पर भर्ती निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार 23 हजार गेस्ट टीचरों के पदों के साथ 950 बीआरसी और सीआरसी टीचरों के पदों पर जल्द भर्ती की जायेगी।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा में 4 हजार और प्राथमिक शिक्षा में 3 हजार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। अन्य विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाली पदों को जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
प्रदेश सरकार बेरोजगारों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित होने पर सभी विभागों में खाली पदों को भरने की कोशिश कर रही हैं।