पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

उत्तराखंड में बनाई जाएगी लघु फिल्म सिटी, फिल्म निर्माताओं के लिए है यहां आपार संभावनाएं: सतपाल महाराज


All india tv news। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नेकैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को महासिर फिसिंग कैंप्स आउटर जोन ऑफ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मर्चुला में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे और आखिरी दिन में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा पहाड़ी उत्पादों की सराहना की। इस कौथिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 44 देशों के फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस फिल्म फेस्टिवल में 40 फिल्मों को दर्शाया गया जिसमे 6 एनिमेटेड, 8 डॉक्यूमेंट्री, 16 शॉर्ट फिल्म तथा 10 फीचर फिल्म शामिल हैं। 
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम में दिखाई गई फिल्मों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में ऐसी फिल्म नीति पर विचार किया जाएगा ,जिससे स्थानीय कलाकारों का सहयोग लेने, संस्कृति को दिखाने, स्थानीय उत्पादों को ज्यादा प्रोत्साहन दिया जा सके, साथ ही उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय फिल्मकारों, कलाकारों एवं स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। इससे स्थानीय कलाकारों एवं फिल्म निर्माताओं को फिल्मों की बारीकियां समझने का अवसर मिलने के साथ उन्होंने कहा कि लघु फिल्मों, ब्लॉग्स के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 उत्तराखंड में एक लघु फिल्म सिटी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। 

 श्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का पुरस्कार प्राप्त करने से राज्य में फिल्म निर्माण के कार्यों में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य और यहां की खूबसूरती फिल्म निर्माताओं के लिए बहुत सुयोग्य हैं। इस प्रदेश में फिल्म निर्माताओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। कौथिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आए फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड में फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कई देशों के फिल्म निर्देशक, निर्माताओं एवं कलाकार ने भी भाग लिया। इस इस दौरान उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे, सल्ट मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, संबंधित विभागों के कर्मचारीगण एवं भाजपा कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे।

 https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ

Facebookhttps://www.facebook.com/groups/600470077656889/?ref=share

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/