All india tv news। विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने धर्मांतरण के विरुद्ध बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रव्यापी जन–जागरण अभियान की घोषणा करते हुए। उन्होंने ये भी बताया कि एक ओर जहां बजरंग दल 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक हर प्रखंड में शौर्य यात्राएं निकालेगा साथ ही विश्व हिंदू परिषद 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धर्म रक्षा अभियान चलाएगी। दुर्गावाहिनी के माध्यम से भी युवतियों में जागरण कर एक प्रतिरोधक शक्ति का निर्माण किया जा रहा हैं। लव जिहाद के विभिन्न स्वरुपों में सबसे वीभत्स, क्रूर और अमानवीय है।
विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री डा.सुरेंद्र जैन ने कहा हैं कि लव जिहाद की 400 से अधिक घटनाएं हो चुकी है। सामाजिक असंतोष और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे निर्माण करने वाले लव जिहाद और अवैध मतांतरण को रोकने के लिए एक सशक्त केंद्रीय कानून की बहुत जरूरी आवश्यकता है।
विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा जारी की गई लव जिहाद मामलो लिस्ट।
https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ
Facebookhttps://www.facebook.com/groups/600470077656889/?ref=share