All imdia tv news। सल्ट (अल्मोड़ा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय 'कुणीधार' मानिला में धूम्रपान और नशे के खिलाफ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
ये प्रतियोगिता अल्मोड़ा उत्तराखंड में एंटी ड्रग एवं धूम्रपान निषेध प्रकोष्ठ के अंतर्गत 'नशा मुक्त उत्तराखंड' एवं 'ड्रग फ्री देवभूमि' के द्वारा कराई गई थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य शेफाली सक्सेना द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को बताया कि आज की युवा पीढ़ी के अथक प्रयासों से ही उत्तराखंड को नशा मुक्त, प्रदेश बनाया जा सकता है। अतः नशा मुक्त हेतु इसकी हानियों एवं प्रभावों , द्वारा जन जागरूकता लाकर ही इस में कमी लाई जा सकती है।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए एंटी ड्रग एवं धुम्रपान निषेध प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ रेखा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए तबांकु एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से उत्पन्न दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा करी।
पोस्टर प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा बिष्ट ( एम ए चतुर्थ सेमेस्टर) द्वितीय स्थान आशा उपाध्याय (बी.ए.तृतीय वर्ष, एवं तृतीय स्थान रश्मि चौहान (बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया, जिन्हें प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डाॅ रेखा, (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक विकास दुबे (प्रोफेसर भौतिक विज्ञान) डाॅ गोरखनाथ (असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र) डाॅ खिला कोरगां (अस्टिटेंट प्रोफेसर इतिहास) डाॅ संजय (अस्टिटेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान) डॉ गार्गी लोहनी (अस्टिटेंट प्रोफेसर हिदीं) भावना अग्रवाल डाॅ संतोष पंसारी (अस्टिटेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) डाॅ अर्जुन(अस्टिटेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र) सहित समस्त महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।