All India tv news। उत्तराखंड के टिहरी जिले में मशरूम की सब्जी खाने से दंपत्ति की हुई मौत। टिहरी जिले के रानी चौरी वानकी महाविद्यालय में संविदा पर कार्यरत अजबीर सिंह 38 वर्ष और उनकी पत्नी रेखा 28 वर्ष की जंगली मशरूम की सब्जी खाने से मौत हो गई है। जिला अस्पताल बौराडी के सीएमएस डॉ० अमित राय के अनुसार शनिवार रात को जंगली मशरूम की सब्जी खाने से अजबीर सिंह उनकी पत्नी और उनकी माँ की तबियत खराब हो गई। अजबीर सिंह की घर पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी रेखा की तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। जहाँ पर ईलाज के दौरान रविवार शाम को उनकी भी मौत हो गयी।अजबीर सिंह की माँ का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
Follow us on👇