पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

गला दबाकर जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप।

 


All india tv news। चौखुटिया (अल्मोड़ा)। अल्मोड़ा जिले में नाबालिग से जबरन धार्मिक शब्द कहलवाया। अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र में संप्रदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग बच्चे का गला दबाकर उससे जबरन धर्मिक शब्द कहलवाने के मामला प्रकाश में आया है। जिससे क्षेत्र के लोगों काफी आक्रोश व्याप्त है। इससे गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करते हुए नारेबाजी करते भी की। इस मामले में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 घटना चौखुटिया मार्किट की है। वहां के रामगंगा घाट पर सत्यापन व रेट निर्धारण के मामले में सर्वदलीय बैठक चल रही थी,तभी एक बच्चा रोता हुआ आया और उसने संप्रदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा उससे जबरदस्ती धार्मिक शब्द कहलवाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। बच्चे की बात सुनकर लोग भड़क उठे और थाने की ओर चल पड़े। वहीं कुछ युवा आरोपी को पकड़ने के चले गए। इस बीच पुलिस ने गुस्साई भीड़ को देखते हुए बड़ी सूझबूझ के साथ संबंधित व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर अज्ञात जगह पर भेज दिया।

 


बच्चे के पिता कैलाश शर्मा ने थाने में दर्ज FIR में बताया कि 23 जुलाई को उनका बेटा भरत (14) घर को आ रहा था । तभी नेगी स्वीटस में काम करने वाले नदीम ने उसका गला पकड़कर जबरदस्ती उससे "अल्लाह हू अकबर" कहलवाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। तभी गली में किसी के आने की आवाज आने पर उसकी पकड़ ढीली पड़ गई ।जिससे बच्चा बचकर भाग सका।इस घटना से बच्चा काफी डरा हुआ है साथ ही नदीम की धमकी की वजह से उसके पूरे परिवार के लिए खतरा बना हुआ है। 

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के अनुसार इस मामले में धारा 295 ए, 307,341 व 506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछतांछ की जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व तहसीलदार विवेक राजौरी भी थाने में पहुंचे और परिस्थिति का जायजा लिया और लोगों से बात की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/