All India tv news। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्य की महिलाओं को शशक्त बनाने के लिए " मुख्यमंत्री शशक्त बहना योजना " का प्रारम्भ किया गया है। जिसके अंतर्गत अल्मोड़ा जिले के विकास खण्ड सल्ट के कार्यालय परिसर में आज 24 अगस्त 2023 को " मुख्यमंत्री शशक्त बहना योजना "के अनुसार महिला समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता, चमकना की बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमें सल्ट ब्लॉक के 25 समूहों की 109 महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया। इस बैठक में महेश चंद्र, आजीविका समन्वयक, REAP/ श्रीमती शीतल BNM द्वारा सहकारिता के सदस्यों को आजीविका बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही क्षेत्रीय उत्पादों को बढ़ावा देने, स्थानीय उत्पादों को उचित मूल्य दिलवाने, ग्राम स्तर पर उद्यमों की स्थापना करनाकरना के साथ- साथ कृषि, पशुपालन व उद्यान की सरकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सल्ट, रीप टीम, NRLM टीम, सहकारिता अध्यक्षा शान्ति देवी व श्यामा देवी कोषाध्यक्ष संगम सहकारिता देवायल आदि अन्य समूहों की महिलाएं उपस्थित रही।
Follow us on👇