All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा व्यवस्था रह गई धरी की धरी। अपने लंदन के दौरे से लौटने के दौरान आज शनिवार को जैसे ही मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर देहरादून के बन्नू स्कूल के मैदान में उतरा वहां पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों की भीड़ ने मंत्रीयों और विधायकों सहित सीधे ही सीएम के हेलीकॉप्टर तक पहुंच गयी। परंतु तब तक हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी बंद भी नही हुई थी। सुरक्षा के नाम पर पुलिस बल तैनात था परन्तु सुरक्षा के कोई भी कड़े इंतजाम देखने को नहीं मिले। सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली थी कि मंत्री और विधायकों के साथ- साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ भी वहां तक पहुंच गई । तब तक हेलिकॉप्टर के दोनों रोटर चल रहे थे जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए है।
Follow us on👇