उत्तराखंड के वायुसेना कमांडर की हुई मौत, विशेष विमान से लाया गया पार्थिव शरीर।

 


All India tv news। उत्तराखंड के लिए एक बड़ी ही दुखद खबर मिली है।उत्तराखंड निवासी भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अनुपम गुसाईं (38 वर्ष) की लेह (लद्दाख) में हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है। विंग कमांडर अनुपम फ्रांस में ट्रेनिग लेकर आने वाले राफेल के पहले टेक्निकल अधिकारी थे। 

उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले विंग कमांडर अनुपम गुसाईं के पार्थिव शरीर को भारतीय सेना के विशेष विमान द्वारा लेह से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया। जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को देहरादून स्थित उनके निवास स्थान पर ले जाया गया। विंग कमांडर अनुपम गोसाई,पुत्र- रविंद्र गुसाईं देहरादून के गोविंद नगर अजबपुर के रहने वाले है। अनुपम गोसाई अम्बाला में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे।बताया जा रहा है कि आजकल वो लेह में सैन्य अभ्यास के लिए गये हुए थे। जहां शुक्रवार को हृदय गति रुकने से उनका देहांत हो गया था।  

विंग कमांडर अनुपम गुसाईं के देहांत की खबर के बाद से उनके परिजनों शोक में डूबे हुए हैं।उनकी मौत की खबर से ना केवल उनके घर, गांव बल्कि समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर है। 


विंग कमांडर अनुपम गुसाईं के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा उनके निवास पर जाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है और हर संभव सहायता देने का प्रयास करेगी। 

Follow us on👇


हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।