सीएम धामी ने G20 समिट में लिखे "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" पर कही ये बात।

 


All India tv news। इस बार नई दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 सम्मेलन में राष्ट्रपति भवन में किये जाने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" लिखे जाने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम धामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" लिखा जाना प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व की बात है। हमें अपने भारतवासी होने पर गर्व महसूस होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। आज हमारा देश चाँद पर पहुँच गया है और आगे भी इसी प्रकार तरक्की करता रहेगा। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।