All India tv news। उत्तराखंड में अपर मुख्य सचिव मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय, उत्तराखण्ड में अप्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है।
विशेष सेल में अभिनव कुमार (अपर पुलिस महानिदेशक), आर0मीनाक्षी सुन्दरम् (सचिव, नियोजन विभाग), विनय शंकर पाण्डेय (सचिव, औद्योगिक विकास विभाग) व सुधीर नौटियाल (से.नि. निदेशक, उद्योग) को सेल का सदस्य बनाया गया है। साथ ही शैलेश बगौली, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को समन्व्यक के रूप में चुना गया है।
Follow us on👇