All India tv news। उत्तराखंड में देहरादून जिले के भानियावाला निवासी मेजर प्रणय नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर उनके घर भनियाववाला पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों ने मेजर को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी।
मेजर प्रणव नेगी, 18 आर्टिलरी बटालियन में लेह में हाई एलटीट्यूड पर ड्यूटी में तैनात थे। मंगलवार को सेना मुख्यालय से मेजर प्रणव के परिजनों को खराब स्वास्थ्य के कारण उनके शहीद होने की सूचना मिली।
मेजर प्रणव नेगी मूल रूप से टिहरी जिले में कीर्तिनगर के थाती डांगर गांव के रहने वाले थे। तीन साल पहले ही मेजर की शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का एक बेटा है। मेजर के शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक छाया हुआ है।
Follow us on👇