All India tv news। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में ही वनाग्नि की लगभग 64 घटनाएं सामने आई हैं। जंगलों की आग से ना केवल वनों और वन्य जीवों को नुकसान पहुँच रहा है अपितु इसके साथ ही मानव जीवन पर भी संकट छाने लगा है।
इसी वनाग्नि के चलते सोमेश्वर के स्यूनराकोट के जंगल में लगी आग से दो नेपाली परिवार इसकी चपेट में आ गए और एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई ।
इन्हीं सब घटनाओं के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर वनाग्नि की रोकथाम के निर्देश दिए है। अभी तक प्राप्त अकड़ों के अनुसार प्रदेश में वनाग्नि की लगभग 868 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से 456 घटनाएं कुमाऊं क्षेत्र में व 344 घटनाएं गढ़वाल में घटित हुई हैं।
Follow us on👇

