सल्ट में हुई बड़ी दुर्घटना में 6 माह के बच्चे की मौत, तीन घायल।

 


All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में आज एक आल्टो K10 कार के 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से बड़ी दुर्घटना हो गई है।
दुर्घटनाग्रस्त कार में चार लोग सवार थे। जिनमें कार चालक अमित नेगी (22) पुत्र उमेद नेगी, किरण नेगी (24) पत्नी दीपक नेगी, वंश नेगी (6 माह) पुत्र दीपक नेगी, सरोज देवी (48) पत्नी स्वर्गीय बालम सिंह सहित गाड़ी संख्या UK 15B 8057 से घमंडपुर गांव कोटद्वार से आशु बाखली पोड़ी गढ़वाल भीताकोट के लिए जा रहे थे। रास्ते में डोटियाल से 100 मीटर दूर सराईखेत रोड़ पर कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय किरण नेगी गाड़ी से कुछ दूरी पर छटक गई। घायल महिला किरण नेगी द्वारा जंगल से अपनी बहन दीपा गुसाई को फोन करने पर नारायण सिंह द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दो घण्टों की बड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को खोजकर घायलों को बचाव टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर रोड़ पर लाया गया। जिसके बाद घायलों को एम्बुलेन्स एवम निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा बालक वंश नेगी को जांच के बाद मृत घोषित किया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है।