All India tv news। उत्तराखंड में मानसून के चलते भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 07 जुलाई 2024 के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा मौसम की संभावित परिस्थितियों को देखते हुए जनपदवासियों से अपील की गई है कि सभी नागरिक सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक रूप से गाड़-गधेरों के नजदीक न जाएं। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। किसी यात्रा पर जाने व पहाड़ के ढलाव वाले स्थानों पर जाने से बचें। जिलाधिकारी ने अपने साथ-साथ दूसरों का भी ध्यान रखने की अपील की है।
किसी भी आपदा की स्थिति में जनपद आपदा परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबरों 05962-237874/ 237875 7900433294 पर जानकारी दे सकते हैं
Follow us on👇

