रामनगर रोड़ पर ब्रेक फेल होने से पल्टी बस।

  


All India tv news। उत्तराखंड में रामनगर से पिथौरागढ़ को जा रही केमू की बस का भतरौंजखान-मोहान सड़क पर अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई

सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केमू की बस रामनगर से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। रास्ते में डभरा सौराल के पास अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया भतरौंजखान-मोहान सड़क पर डभरा सौराल के पास अचानक बस का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से बसचालक बस को  नियंत्रण में नहीं रख पाए और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। सवारियों की चीख पुकार मच गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। बस पलटने की सूचना मिलने पर बीबी चंदोला, सुपरवाईजर, केमू प्रबंधन द्वारा दूसरी बस भेजकर यात्रीयों को उनके गंतव्य तक भेजा गया है। 

रवाना हुए।

 सुपरवाईजर चंदोला के अनुसार हादसे की वजह बस की तकनीकी खराबी बताई जा रही है। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।