All India tv news। पीरुमदारा क्षेत्र में काशीपुर-रामनगर रोड पर स्थित एक अवैध मजार पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। काशीपुर के भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली द्वारा मजार को हटाने के लिए आवाज उठाई गई थी।
काशीपुर-रामनगर हाइवे पर पीरुमदारा में स्थित एक राइस मिल के बाहर बनाई गई अवैध मजार पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि ये मजार एनएच के चौड़ीकरण में रुकावट बन रही थी जिस वजह से इसे दो सप्ताह पहले भी हटाने का नोटिस जारी किया गया था। परन्तु इसे हटाया नहीं गया था। इसी कारण नोटिस पीरियड पूरा होने पर प्रशासन द्वारा इसे हटाया गया है। मजार के हटने से अब सड़क चौड़ीकरण का कार्य सुचारु रूप से किया जा सकेगा।
इस दौरान एनएच के अभियंता,एसडीएम रामनगर, कोतवाल रामनगर, तहसीलदार सहित पुलिस फोर्स भी तैनात रही ।
Follow us on👇