All india tv news। जिला नैनीताल के रामनगर के पास मिला मृत बाघ का शव।
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन को टक्कर से माता बाघ की मौत हुई हैं। माता बाघ का शव तराई पश्चिमी वन प्रभाग के मालधन बीट में गश्त के दौरान मिला है। पशु चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद बाघ के शव को नष्ट कर दिया गया।