All India tv news। देश में आटा-चावल, दूध, तेल, मसाले, दालें और फल-सब्जियों में मिलावट करने और बेचने की खबरें अक्सर सुनने में आती रहती हैं। इन सभी चीजों में सेहत को नुकसान पहुँचाने वाले केमिकल, चूना, मिट्टी, पत्थर, ईंट का पाउडर आदि कई चीजें मिलाई जाती हैं। इसी तरह रोज सुबह आपके दिन की शुरुआत करने वाली कॉफी में मिलावट होने की खबर सामने आ रही है।
कॉफी पाउडर में मिट्टी, ईंट का चूरा और इसकी खुशबु बढ़ाने के लिए केमिकल आदि की मिलावट की जाती है जो ना केवल कॉफी के स्वाद और गुणवत्ता को घटाती है, बल्कि इसके साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत नुकसानदायक हो सकती है। केमिकल के प्रयोग से कैंसर का खतरा बना रहता है।
Follow us on👇