नैनीताल के चार छात्र-छात्राओं ने लहराया कामयाबी का परचम।

 


All India tv news। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के चार मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इन चारों छात्र-छात्राओं में से दो कुमाऊँ विश्वविद्याल के डीएसबी परिसर नैनीताल के इतिहास विभाग के शोधार्थी हैं। इतिहास विभाग के दो शोधार्थियों कंचन आर्य और पीयूष प्रीतम आर्य का यूकेएसएसएससी द्वारा सहायक अध्यापक पद के लिए चयन किया गया है। इन दोनों की इस उपलब्धि पर विभाग ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा डीएसबी परिसर की एक और छात्रा सीमा नयाल ने इतिहास विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वहीं दूसरी ओर विलायत कटिज मल्लीताल नैनीताल निवासी कृतिका साह ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इन चारों की उपलब्धि पर उनके शुभचिंतको और क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।