इंडियन मिलिटरी अकैडमी के 92 साल के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारी रखेंगी कदम।

 


All India tv news। देहरादून के इंडियन मिलिटरी अकैडमी (IMA) में 92 साल में पहली बार  महिला अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के बाद 2022 में महिला अभ्यर्थियों के लिए एनडीए के दरवाजे खोले गए थे। अब 2025 में नेशनल डिफेंस अकैडमी  खड़गवासला से महिला अधिकारियों का प्रथम बैच कंप्लीट होने वाला है। इसके बाद इन महिला अधिकारियों को तीनों सेनाओँ की अलग-अलग ट्रेनिंग के लिए संबंधित संस्थानों में भेजा जाएगा। इसी के अंतर्गत आईएमए में भी महिला अधिकारियों के प्रशिक्षण की तैयारियां चल रही हैं। 



एनडीए में अभी 126 महिला अधिकारियों की ट्रेनिंग चल रही है। इसके आखिरी चरण में ट्रेनिंग ले रहीं कुल 18 में से 8 महिलाओं द्वारा थल सेना को विकल्प के तौर पर चुना है। इन महिला अधिकारियों को अब आईएमए में एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। 


आपको बता दें कि हर साल यूपीएससी द्वारा एनडीए की परीक्षा करवाई जाती है। इस परीक्षा शामिल होने के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12 में पढ़ने वाले या फिर 12 पास हो चुके विधार्थी हो सकते हैं। परीक्षा पास होने के बाद उन्हें 6 दिन की एसएसबी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। जिसमें चयनित होने पर मेडिकल कराया जाता है। और मेरिट लिस्ट निकाली जाती हैं। चुने गए अभ्यर्थियों को पहले तीन साल का प्रशिक्षण एन डी ए में ही दिया जाता है। उसके बाद उनके चुने गए विकल्प के आधार पर एक साल के लिए उन्हें अकडेमी में ट्रेनिंग दी जाती है।

अभी तक लगभग 145 महिलाओं को कर्नल बनाया जा चुका है। जिनमें से 115 महिला अधिकारियों ने यूनिट की कमान संभाली हुई है।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।