All India tv news। उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उपनल और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिये की गई घोषणा पर आभार जताते हुए सरकार से अतिथि शिक्षकों को भी इस दायरे में रखने की अपील की गई है। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट और महामंत्री दौलत जगूड़ी ने सीएम धामी से उनकी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उन्हें बधाई देते हुए उपनल और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिये की गई उनकी घोषणा पर उनका आभार भी जताया।
अभिषेक भट्ट ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भी वर्ष 2015 से बहुत ही अल्प वेतन होने के बावजूद भी लगातार छात्र और राज्य हित में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के वेतन वृद्धि और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिये कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी पूरा नहीं हो पाया है। भट्ट ने कहा कि सरकार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के दायरे में अतिथि शिक्षकों को भी रखे। सरकार की इस घोषणा से अतिथि शिक्षकों में भी सुरक्षित भविष्य की उम्मीद जगी है।

