All India tv news। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आंगनबाड़ी केंद्रों और गरीबों को बांटने के लिए सरकार चावलों की खरीद कर उसका भंडारण करती है। उसके बाद उस चावल को सभी जिलों में वितरण के लिए भेजा जाता है। जरा सोचिये क्या हो अगर ये चावल खराब सड़ा हुआ हो, तो क्या इस चावल को खाकर आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे और गरीब वर्ग स्वस्थ रह पायेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के गढ़वाल मंडल के गुलरघाटी में स्थित खाद्य गोदाम में सैकड़ों क्विंटल खराब चावल की खरीद का मामला सामने आया है। यहां पर खराब चावल की खरीद कर गोदाम में उसका भंडारण किया गया। लेकिन जब डीएम सविन बंसल ने इसकी गुणवत्ता जांची तो ये पैमाने पर खरे नहीं उतरे। इन खराब चावलों को विभिन्न जिलों में गरीबों को बांटने की तैयारी चल रही थी।
डीएम सविन बंसल द्वारा की दो दिनों की छापेमारी में 25 में से 17 लाट( 2200 क्विंटल) चावल सैंपलिंग में फेल पाए जाने पर उन चावल को सील कर दिया गया है। जिसके बाद खाद्य गोदाम और संबंधित अधिकारियों के निलंबन की तैयारी की जा रही है।

