उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव बने आनंद वर्धन , सीएम धामी ने किया आदेश जारी।

 


All India tv news। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के नाम से पर्दा उठ चुका है। जी हां सीएम धामी ने सीनियर आईएएस आनंद वर्धन को मुख्य सचिव बनाने जाने को लेकर आदेश जारी किया है। आनंद बर्द्धन वर्तमान में शासन में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। सीएम धामी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 01 अप्रैल, 2025 से आईएएस आनंद वर्धन को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। जिसके बाद आनंद वर्धन इस कार्यभार को संभालेंगे।