सचिवालय अधिकारियों को मिला होली तोहफा, हुए प्रमोशन।

 


All India tv news। उत्तराखंड सचिवालय अनुभाग के अधिकारियों का प्रमोशन कर प्रदेश सरकार ने उन्हें होली का तोहफा प्रदान किया है। इन अधिकारियों के प्रमोशन के लिए सचिवालय सेवा में काफी समय से काम चल रहा था। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में अनुभाग अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारीयों सहित कुल 07 अधिकारी शामिल हैं। जिनमें श्याम सिंह चौहान अपर सचिव पद पर, गजेंद्र कफ़लिया संयुक्त सचिव पद पर और ऋचा सिंह को डिप्टी सेक्रेटरी पद पर पदोन्नति मिली है। इसके अलावा रमेश सिंह नितवाल और एसएस रावत को अंडर सेक्रेटरी स्तर पर पदोन्नति मिली है। साथ ही प्रमोद और रेनू चौधरी को अनुभाग अधिकारी के तौर पर पदोन्नत किया गया है।



Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।