पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

सल्ट गेस्ट टीचरों ने मानदेय काटे जाने पर जताई नाराजगी, सौंपा बीईओ को ज्ञापन, कहा दिहाड़ी मजदूरों से भी बुरा हाल।



All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों द्वारा बुधवार को दीर्घावकाश के वेतन को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और उनसे जल्द से जल्द जनवरी माह जून एवम जनवरी का वेतन निर्गत करने संबंधी समस्या का समाधान करने की मांग रखी गई। अतिथि शिक्षकों द्वारा यह भी चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होंगें। https://youtu.be/Utr2HKvciic?si=nHMGHZy65vN3bnfn

प्रदेश के अतिथि शिक्षक विगत 10 वर्षो से पूरे मनोयोग से राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा दे रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है। जिसे लेकर सल्ट के अतिथि शिक्षकों ने सरकार द्वारा इनके माह जून, जनवरी और अब बोर्ड परीक्षा अवधी में वेतन काटे जाने को लेकर इनके साथ सौतेला व्यवहार करने के साथ ही इनके भविष्य के साथ खिलवाड करने पर रोष व्यक्त किया है। 




अतिथि शिक्षक संघ, सल्ट के अध्यक्ष नवीन उपाध्याय के अनुसार सल्ट और ताड़ीखेत ब्लॉक को छोड़कर जिले के अन्य सभी ब्लॉकों में अतिथि शिक्षकों को छुट्टियों के दौरान वेतन दिया गया है जबकि सल्ट ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह द्वारा शासनादेश का हवाला दिया जा रहा है। इसके अलावा नवीन उपाध्याय ने अतिथि शिक्षकों की स्थिति को दिहाड़ी मजदूरों से भी गया गुजरा बताते हुए उनके साथ हो रहे भेदभाव का पुरजोर विरोध किया। 


जबकि दूसरी ओर सल्ट के खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह के अनुसार अतिथि शिक्षकों को हर माह समय से वेतन दिया जा रहा है। छुट्टियों का जून और जनवरी माह का वेतन शासनादेश अनुसार ही दिया गया है। उनका कहना है कि दूसरे ब्लॉकों या जिलों में वेतन किस आधार पर दिया गया है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उनके द्वारा वेतन शासनादेशानुसार ही दिया जा रहा है।


अतिथि शिक्षक महिला प्रतिनिधि पूजा पांडे के अनुसार वेतन विसंगति से हमारा आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने सल्ट बीईओ से जून और जनवरी माह की छुट्टियों का वेतन निर्गत करने की माँग की है। 

https://youtu.be/j385nNVv2Cg?si=CEvMrnAYjVCvM4tt

इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन उपाध्याय, पूजा पांडे, नवीन कड़ाकोटी, केशव मौलेखी, मनमोहन, नफीस अहमद व सुदर्शन पाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/