All India tv news। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बुधवार रात सेंट्रम होटल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई, जिसमें ई-रिक्शा और बाइक भी चपेट में आ गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के मुख्य बिंदु :-
हादसे का समय और स्थान : रात करीब 8:30 बजे सेंट्रम होटल के पास, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे।
वाहनों की टक्कर : प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में ई-रिक्शा और बाइक भी शामिल हो गए।
घायलों की जानकारी : इनाम निवासी जौरासी, अतुल प्रजापति, हनी चन्दसारा, ई-रिक्शा चालक साजिद और ओमकार घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई : सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।