All India tv news। नैनीताल पुलिस ने चुनाव में दहशत फैलाने वाले एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। इस गिरोह के लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु :-
गिरोह की गतिविधियां : बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान इस गिरोह ने पिस्टल से फायरिंग कर लोगों में खौफ फैलाया था।
गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा : अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरोह के सदस्य : इसमें अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरजीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर समेत अन्य शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई : SSP के निर्देश पर इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग लंबे समय से अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।