All India tv news। उत्तराखंड की होनहार बेटी योगिता फुलेरा ने मात्र 22 वर्ष की आयु में अपने पहले प्रयास में आईबीपीएस पीओ की परीक्षा उत्तीर्ण कर केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इसके अलावा योगिता का चयन बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क के पद पर भी हुआ है।
योगिता की उपलब्धि के मुख्य बिंदु :-
पहले प्रयास में सफलता : योगिता ने बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में आईबीपीएस पीओ की परीक्षा पास की।
शैक्षिक उपलब्धियां : हाईस्कूल में 94.2% और इंटरमीडिएट में 95.08% अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया।
वर्तमान शिक्षा : योगिता किच्छा के सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद, माधव कॉलेज में एमकॉम फाइनल ईयर की छात्रा हैं।
सफलता का श्रेय : योगिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
ऑल इंडिया टीवी न्यूज योगिता को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।