राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में लेटरल एंट्री की सुविधा।

 


All India tv news। उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब लेटरल एंट्री के माध्यम से भी प्रवेश मिलेगा। कक्षा 7 से 11 तक की रिक्त सीटों के लिए लेटरल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रमुख बातें :-

लेटरल एंट्री की सुविधा : राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 7 से 11 तक लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश मिलेगा।

रिक्त सीटों पर प्रवेश : जिन सीटों पर प्रवेश नहीं हुआ है या जहां छात्रों ने ट्रांसफर लिया है, उन पर लेटरल एंट्री के जरिए प्रवेश दिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा : लेटरल प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

आदेश जारी : विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने लेटरल एंट्री के जरिए रिक्त सीटों को भरने का शासनादेश जारी किया है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.