All India tv news। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। SSP ने निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर के कुल 31 अधिकारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से किए हैं।
तबादलों के प्रमुख बिंदु :-
थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज के तबादले : कई थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज के तबादले किए गए हैं।
नए पदस्थापन : तबादला किए गए अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया है, जैसे कि प्रभारी निरीक्षक भवाली, थानाध्यक्ष कालाढूंगी, और प्रभारी चौकी खैरना।
कुछ प्रमुख तबादले :-
निरीक्षक प्रकाश मेहरा : प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली।
निरीक्षक विजय मेहता : थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी।
उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत : प्रभारी चौकी ओखलकांडा से प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली।