All India tv news। उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के छोटे से गांव चिरखून की रहने वाली अंकिता कांति ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में ऑल इंडिया में 137वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंकिता वर्तमान में राजधानी देहरादून के हरभजवाला में रहती हैं।
अंकिता की शैक्षिक योग्यता :-
अंकिता ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा तुंतोवाला के दून मॉडर्न स्कूल से प्राप्त की और उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 92.40% अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में 22वां स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने 2018 में संजय पब्लिक स्कूल करबारी से इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.4% अंक हासिल कर देहरादून में टॉप किया और प्रदेश भर में चौथे स्थान पर रहीं।
पारिवारिक पृष्ठभूमि :-
अंकिता के पिता देवेश्वर कांति बैंकों में कैश ले जाने वाली कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता ऊषा कांति गृहणी हैं। अंकिता की छोटी बहन अंजलि का भी बैंक में चयन हो चुका है और सबसे छोटी बहन अनुष्का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई है।
अंकिता की सफलता की कहानी :-
अंकिता ने कक्षा ग्यारहवीं से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। अंकिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
भविष्य की योजनाएं :-
अंकिता अब प्रशासनिक सेवाओं में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। उनकी इस उपलब्धि ने अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया है कि मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।