All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट शहीद स्थल खुमाड़ में 5 सितंबर को शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कंचन रावत जी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नौनिहालों को सल्ट के स्वर्णिम इतिहास के बारे में जानकारी दी।
कुमाऊं की बारदोली के गौरवशाली इतिहास को याद करने का अवसर :-
यह कार्यक्रम सिर्फ एक आयोजन नहीं था, बल्कि 'कुमाऊं की बारदोली' कहे जाने वाले इस ऐतिहासिक स्थल के गौरवशाली इतिहास को याद करने का एक मौका था। महात्मा गांधी ने सल्ट की इस घटना को 'कुमाऊं की बारदोली' की उपाधि दी थी।
1942 की ऐतिहासिक घटना :-
5 सितंबर 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान यहां ब्रिटिश सैनिकों ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी, जिसमें गंगा राम, खीमदेव, चूड़ामणि और बहादुर सिंह शहीद हो गए थे। आज हम उन सभी वीरों को नमन करते हैं, जिनकी शहादत ने देश की आजादी की नींव रखी।
नौनिहालों को प्रेरणा देने का प्रयास :-
ब्लॉक प्रमुख कंचन रावत जी ने नौनिहालों को सल्ट के इस स्वर्णिम इतिहास के बारे में जानकारी देकर उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र और राज्य, सल्ट के निर्माण और विकास में भविष्य में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर नौनिहालों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया।