All India tv news। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और राज्यसभा सांसद बेबी रानी मौर्य की गाड़ी बुधवार को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बेबी रानी मौर्य दिल्ली से लखनऊ जा रही थीं। उनकी गाड़ी बरेली के फरीदपुर इलाके में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
बाल-बाल बचीं बेबी रानी मौर्य :-
सौभाग्य से इस हादसे में बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गईं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुशलक्षेम की जानकारी ली गई :-
बेबी रानी मौर्य के साथ मौजूद लोगों ने उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली और राहत की सांस ली। बेबी रानी मौर्य ने खुद भी फोन पर अपने समर्थकों से बातचीत कर उन्हें अपनी कुशलता की जानकारी दी।
जांच में जुटी पुलिस :-
पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। फिलहाल बेबी रानी मौर्य की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं और उन्हें लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है।

