यहां हुआ दिवाली से पहले बड़ा धमाका, ढाई लाख रुपये से भरा गजक का डिब्बा बेच दिया ।

 


All India tv news। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मिष्ठान भंडार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कर्मी ने ढाई लाख रुपये से भरा गजक का डिब्बा एक ग्राहक को बेच दिया। दरअसल, मिष्ठान भंडार के मालिक ने ढाई लाख रुपये गजक के डिब्बे में संभाल कर रखे हुए थे।

एक महिला ग्राहक गजक खरीदने आई, जिसे कर्मी ने अनजाने में ढाई लाख रुपये से भरा डिब्बा बेच दिया। जब मिष्ठान भंडार के मालिक को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राहक से ढाई लाख रुपये से भरा डिब्बा बरामद कर लिया और मिष्ठान भंडार के मालिक को वापस कर दिया।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।