All India tv news। पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड - गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की छात्रा आंचल देवरानी का चयन अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन में 80 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड पर हुआ है। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की रहने वाली आंचल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उसके कालेज के कोटद्वार में भी खुशी की लहर है।
आंचल देवरानी ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि पर कालेज के डीन ऐकडेमिक और डिपार्टमेंट हेड डा. एके गौतम, ट्रेनिंग एंड प्लसमेंट ऑफिसर डा. मनोज पांडा, डा. कमलजीत सिंह आदि ने खुशी जताई है।
आंचल देवरानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें आगे और मेहनत करने की प्रेरणा देगा ताकि वे कला के क्षेत्र में प्रदेश का नाम और रोशन कर सकें।

