हल्द्वानी में नकली निवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया।

 



All India tv news।  उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपूरा स्थित एक सीएससी (सामान्य सेवा केंद्र) में नकली निवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीएससी में छापा मारकर दस्तावेज़ लेखक फैजान मिकरानी को रंगे हाथ पकड़ा है।

क्या हुआ था ?

फैजान मिकरानी बनभूलपूरा में सीएससी से नकली निवास प्रमाण पत्र बना रहा था। कमिश्नर दीपक रावत ने सीएससी में छापा मारकर दस्तावेज़ जब्त किए। जांच में पाया गया कि फैजान मिकरानी ने कई लोगों के नाम पर फर्जी दस्तावेज़ बनाए थे। कमिश्नर ने तहसील प्रशासन को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।