देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का 7वां संस्करण 14 नवंबर से शुरू होगा।

 



All India tv news। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 14 नवंबर से देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का 7वां संस्करण शुरू होगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में देश की दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी, जिसमें साहित्य, सिनेमा, संगीत, प्रदर्शन, खानपान और संस्कृति का बहुआयामी संगम होगा।

मुख्य आकर्षण :-

- वसुधैव कुटुम्बकम - वॉयसेज़ ऑफ यूनिटी विषय पर आधारित इस वर्ष का फेस्टिवल

- पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जया किशोरी, विशाल भारद्वाज, शेफाली शाह, सुमाना रॉय और मालिनी अवस्थी जैसे दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति

- रस्किन बॉन्ड साहित्य पुरस्कार, शिवानी - आयरन लेडी ऑफ द हिल्स पुरस्कार और गार्डियंस ऑफ हिमालयस अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों का वितरण

- साहित्य, सिनेमा, संगीत और संस्कृति पर आधारित विभिन्न सत्र और प्रदर्शन

कार्यक्रम विवरण :-

तिथि : 14-16 नवंबर 2025

स्थान : दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून

उद्घाटन : 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर

इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आप दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में उपस्थित हो सकते हैं। यह आयोजन निशुल्क है और सभी के लिए खुला है।