All india tv news। जनपद टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग के पास एक कार पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि एनएच 58 पर श्रीनगर से मूल्यगांव की तरफ आ रही बलेनो कार न.UK 17Q3907 का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार पहाड़ी पर जा टकराई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को नजदीक के अस्पताल भेज उपचार के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान दिनेश प्रसाद पुत्र स्व. मुरलीधर आयु 56 वर्ष रुद्रप्रयाग के गोलपीर शिवनंदी गांव का रहने वाला था।
घायलों में रोशनी देवी पत्नी दिनेश उम्र 50 वर्ष। गोविंद प्रसाद गैरोला पुत्र स्व. भगवती प्रसाद उम्र 50 वर्ष। उक्त सभी सवार एक ही गांव के है।
https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ