All India tv news। उत्तराखंड में कुमायूँ मण्डलान्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० संगीत, उर्दू, सामान्य, व्यायाम, संस्कृत विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी विषय (पद कोड – 481) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर दी गई है।कुछ समय पहले विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए लिस्ट जारी कर दी गई थी। जिसके आधार पर अभिलेखों का सत्यापन किया गया। जिसमें संगीत, उर्दू, सामान्य, व्यायाम, संस्कृत, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व हिन्दी एल०टी० के कुल 106 अभ्यर्थियों के अभिलेख अधियाचन व नियमावली के अनुरूप पाए गए हैं। जिनकी सूची विभाग द्वारा प्रेषित की गई है।
Follow us on👇