यूपीसीएल की लापरवाही से धू-धू कर जली बकरी, बिजली के जर्जर खम्बे दे रहे बड़े हादसों को न्यौता।


 All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा थात-तराड के ग्राम थात में बिजली का करंट लगने से एक बकरी की मौत हो गई है। 

https://youtu.be/Wr0xu7ny_5U?si=Qs7XECfB9fr3Y2RW

बकरी के मालिक सुंदर सिंह के अनुसार आज जब वे रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए ले जा रहे थे। उनके घर से कुछ दूरी पर ही बिजली के 11000 वोल्ट के खम्बे से लगी तार के करंट की चपेट में आने से बकरी चिंगारी के साथ जलने लगी और देखते ही देखते बकरी की मौत हो गई। सुंदर सिंह का कहना है की गांव में इससे पहले भी ऐसे हादसे कई बार हो चुके है। सुंदर सिंह ने बिजली  से मुवावजे की मांग करते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा बेजुबान पशुओं को जान देकर भरना पड़ता है। 

गॉव के लोगों का यह भी कहना है की गांव में होने वाले इस तरह के हादसों की सूचना बिजली विभाग को कई बार देने के बाद भी विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। शायद विभाग गांव में किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। गांव वालों ने शासन-प्रशासन से   गांव में जर्जर हो रहे बिजली के खम्बों को बदलने में लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही गांव वालों द्वारा इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं होने पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन के साथ-साथ यूपीसील के कार्यालय की ताला बंदी की चेतावनी भी दी गई है।

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।