All India tv news। "जाको राखे साइयाँ, मार सके ना कोई " इस कहावत को चरितार्थ करता हुआ एक हादसा आज सुबह घटित हुआ है। हादसे में सराईखेत- दिल्ली वाली रोडवेज बस गहरी खाई में गिरते गिरते बच गयी है।
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में आज बुंगिधार से दिल्ली के लिए जा रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस खाई में गिरने से बच गई है। डोटियाल पैसिया मार्ग में झिमार से लगभग आधा किलोमीटर पहले एक बैंड पर दूसरी बस को पास देते हुए बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची। बस में 40 लोग सवार थे, किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस चालक का नाम लखमीचंद् व परिचालक का नाम राकेश बताया जा रहा है।
Follow us on👇

