मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, नैनीताल में फटा बादल।


 All India tv news उत्तराखंड में मानसून काफी जोर पकड़ने लगा है। मंगलवार से पूरे प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल में नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ साथ गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है। 

 इसी मानसून के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में बादल फटने से भीषण पानी बरसने की खबर सामने आई है। यहां एक घंटे में 96mm बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आशंकित जिलों में मंगलवार से तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील करने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रात के समय अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।