ब्रेकिंग न्यूज। सल्ट पुलिस ने एक और गांजा तस्कर पकड़ा।


  ऑल इंडिया टीवी न्यूज। सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत मर्चुला चौकी के पास कूपी रोड पर सल्ट थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे , इसी दौरान कुपी की तरफ आ रही एक स्विफ्ट डिजायर UK 01 TA 3807 को शक के आधार पर रुकवाया गया । 

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ  करने के बाद गाड़ी चालक दीपक नेगी पुत्र बलबीर नेगी उम्र 22 वर्ष निवासी बेल गढ़ थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की चेकिंग की गई जिसमे एक बैग के साथ एक कट्टा पाया गया जिसमे गांजा पाया गया। जिसमें 17.83 किलो ग्राम गांजा पाया गया । आरोपी को मेडिकल करवाने के बाद आज अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी, एसआई मोहन चंद्रा,एचसी कपिल, एचसी संजू,एचसी दीपक कुमार एवं सुरेश कुमार।

 Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।