जी हाँ 'Lays' के पोटेटो चिप्स में एलर्जी वाला जानलेवा इंग्रीडिएंट पाया गया है जिसे खाने का मतलब है जान से हाथ धोना।
दरअसल फूड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को बाजार में बेचने के लिए उसके सभी इंग्रीडिएंट की सही मात्रा और जानकारी उसकी पैकेजिंग पर होना आवश्यक है यदि ऐसा नहीं हो तो FDA इसकी ब्रिकी पर रोक लगा सकता है।
FDA (संयुक्त राज्य अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन) की रिपोर्ट के अनुसार 'Lays' के 'क्लासिक पोटैटो चिप्स' में ऐसे एलर्जन पाए गए हैं जिन्हें पैकेजिंग में नहीं दर्शाया गया है। जिसकी वजह से FDA ने कम्पनी को अपनी 'क्लासिक पोटैटो चिप्स' को वापस मंगवाने का आदेश दिया है।
मीडिया से मिली जानकारी में FDA के अनुसार यह मामला ओरेगन और वाशिंगटन में बेचे गए बैचों का है। जहां एक उपभोक्ता की सूचना पर कुछ बैचों में दूध पाया गया। जोकि पेकिंग पर भी मेंशन नहीं था। इस प्रोडक्ट के सेवन से उन लोगों को गंभीर और जानलेवा एलर्जीक रिएक्शन का खतरा हो सकता है जिन्हें दूध या लैक्टोज से एलर्जी है।
Follow us on👇